Motivational Shayari in hindi …. दोस्तों आज की पोस्ट बहुत खास होने वाली है क्योंकि आज हम आप सभी के लिए मोटिवेशनल शायरी लाए है जो की आपको प्रेरणा देते हुए अपने कार्यक्षेत्र में ऊर्जावान होते हुए आपको आपके कार्य में मोटिवेट कर आपको अपने कार्य के प्रती हरदम तत्पर रखने में सहायक हो, तो आइए इन्ही बातों के साथ जानते है कुछ मोटिवेशनल शायरी हिंदी में जो आपकी टूटी हूई, आपकी आत्मविश्वास में कमी को दूर कर आपको ऊर्जावान कर आपके कार्यक्षेत्र में तत्पर्ता के साथ कार्य करने के लिए सक्षम रखें।
Motivational Shayari in Hindi which will help you to work unwillingly at yours Workplace.
~ रुकावटें आती है सफ़लता के राह में ये कौन नही जानता फिर भी वो मंजिल पा लेता है जो हार नहीं मानता।
~ मुश्किल नहीं है कुछ दुनिया में, तू जरा कोशिश तो कर ; ख्वाब बदलेंगे हकीकत में तू जरा कोशिश तो कर!
~ अकेले चलने का साहस रखो जनाब कामयाबि एक-दिन आपके कदमों में होगी।
~ संघर्ष करना सीख लो क्योंकि सहारे कितने भी भरोसेमंद क्यों न हो एक दिन साथ छोड़े ही देते है।
~ सफलता प्रायः उनके ही कदम चूमती है जिनके पास सफलता को निहारने का वक्त-ही नहीं होता है।
~ मुश्किलों के दौर में हाथ थामने वाले हाथ नहीं होते आ जाते है कई लोग जब वो कामयाब हो जाता हैं।
~ भंवर से कैसे बच पाया ये उन पतवार से पूछो, हमारा हौसला पूछो तो उस मझधार से पूछो।
~ जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिए, जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए, ये आसमान भी आएगा जमीं पर , बस इरादो में ऐसी गूंज होनी चाहिए।
~ रख हौसला वो मंजर भी आएगा, प्यासे के पास चलके समंदर भी आएगा।
~ कामयाबी एक सुबह के जैसी होती है, मांगने पर नही जागने पर मिलती है।
~ लहरों को शांत देखकर ये न समझना की, समंदर में रवानी नही है; जब भी उठेंगे तो तूफान बनके उठेंगे।
~ यूं जमीं पर बैठ क्यों आसमान देखता है; खोल पंखों 5को ये जमाना उड़ान देखता है।
~ किस्मत मौका देती है लेकिन मेहनत चौंका देती है।
~ रोज-रोज़ गिरकर भी मुकम्मल खड़ा हूं , ऐ मुश्किलों देखो मैकितना बड़ा हूं।
~ मिलेगी परिंदो को मंजिल यकीनन यह उनके फैले हुए पंख बोलते है, अक्सर वो लोग खामोश रहते है जमाने में जिनके हूनर बोलते हैं।
अन्य लेख:-
Disclaimer:- यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना आवश्यक है कि Allimpulses.in किसी भी प्रकार की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी मान्यता या जानकारी को अमल में लाने से पहले सम्बन्धित विशेषज्ञ से सलाह लें।