गोरा होने के गजब घरेलू नुस्खे!!

आज के आधुनिक युग में लोगो की सामान्यतः यही चाहत होती है की हम भी उसके/उसकी जैसे हैंडसम दिखे? उन सब लोगो में से बहुत से लोग ये जानना चाहते है कि उसकी इस खुबसूरती, उसके चेहरे की चमक का राज़ क्या है। हम आज उन्हीं घरेलू नुस्खों के बारे में बात करेंगे जो हमारे चेहरे की सुंदरता को चौगुना कर देता है।

गोरा होने के नुस्खे:-

  1. स्टिम (भाप) लेना:- इस तरीके को करने के लिए आपको, एक जार में कुछ गर्म पानी चाहिए और पानी गर्म होने के बाद आपको अपने सिर को जार के ऊपर रखकर, अपने सिर के ऊपर कोई कपड़ा या टॉवल को रखकर उस भाप को अपने चेहरे पर आने दे जिससे की आपके चेहरे की पोरेसेज की गंदगी बाहर निकल जायेगी। इस गतिविधि को प्रतिदिन 6 मिनट के लिए करना चाहिए।
  2. रोज़ वाटर (गुलाब जल) :- इस प्रक्रिया को आप अपने गंदे त्वचा पर फेस पैक में डालकर भी प्रयोग कर सकते है और आप इस गुलाब जल को सिधे अपने त्वचा में छिड़क भी सकते है और अपने चेहरे की गंदगी को साफ़ कर सकते है ऐसा करने से यदी आपकी स्किन डल हो चुकी है तो वह फ्रेश व चमचमने लगती हैं।
  3. कॉफी स्क्रब:- इस घरेलू प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सबसे पहले आपको कॉफी पाउडर और दूध की आवश्यकता पड़ेगी। कॉफी पाउडर और दूध को मिलाकर उसका एक मिक्सचर बना लिजिए और फिर आप उस कॉफी मिक्सचर को अपने चेहरे पर स्क्रब करें 5 से 6 मिनट और फिर उस स्क्रब को कुछ देर बाद धो लें। इस क्रिया को अपनाने पर आपका चेहरा चमकने लगेगी और आपके चेहरे में निखार उत्पन्न हो जाती है।

Leave a Comment