Mahatma Gandhi Quotes in Hindi||महात्मा गांधी के अनमोल विचार

महात्मा गांधी जिन्हें हर भारतीय बापू के नाम से जानते हैं जिनका पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी है। आज भारत के बच्चा बच्चा जानता है की महात्मा गांधी कौन थे, महात्मा गांधी इस आजाद देश के महान नायकों में से एक है जो सत्य और अहिंसा को अपनाकर अंग्रेजो की हुकूमत को जड़ से हिला दिया था। वे भारतीय स्वतंत्रता दल के महानायकों में से एक है महात्मा गांधी, जिन्होंने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए देश को आजादी के मार्ग में राह बद्ध रखते हुए, उन्होंने स्वतंत्रता के लिए अहम भूमिका निभाई है तो आईए जानते है महात्मा गांधी के कुछ अनमोल विचार जो आपकी जिंदगी देंगे –

~ “सत्य; बिना जन समर्थन के खड़ा रहता है, वह आत्म-निर्भर है”

~ ” खुद में वो बदलाव लाइये जो आप दुनिया में देखना चाहते है”

~ “व्यक्ति अपने विचारो से निर्मित प्राणी है जो वह सोचता है वो वह बन जाता हैं”

~ “मैं मरने के लिए तैयार हूं, पर ऐसी कोई वजह नहीं है जिसके लिए मैं मारने के लिए तैयार हूं”

~ “मैं अपने विचारो को स्वतंत्र बनाने के लिए, आजादी चाहता हूं”

~ “जिस दिन से एक महिला रात में सड़को पर स्वतंत्र रूप से चलने लगेगी, उस दिन से हम कह सकते है की भारत ने स्वतंत्रता हासिल कर ली है”

~ “शक्ति शारीरिक क्षमता से नही आती है। यह एक अदम्य इच्छा शक्ति से आती है”

~ “थोड़ा-सा अभ्यास बहुत सारे उपदेशों से अच्छा है”

~ “अहिंसा मानवता के लिए सबसे बड़ी ताकत है। यह आदमी द्वारा तैयार विनाश के ताकतवर हथियार से अधिक शक्तिशाली जोता है”

~ “दुनिया हर किसी की जरूरत को पूरा करने के लिए पर्याप्त है लेकिन हर किसी के लालच को पूरा करने के लिए नहीं”

~ “लम्बे-लम्बे भाषणों से कहीं अधिक मूल्यवान है, इंच भर कदम बढ़ाना”

~ “आजादी का कोई अर्थ नहीं है जब इसमें गलतियां करने की आजादी शामिल न हों”

~ “आंख के बदले आंख पूरे विश्व को अंधा बना देगी”

~ “किसी भी स्वाभिमानी व्यक्ति के लिए सोने की बेड़िया, लोहे की बेड़ियों से कम कठोर नहीं होगी। चुभन धातुओं में नहीं यद्यपि उसके बेड़ियों में होती है”

~ “जिज्ञासा के बिना ज्ञान नहीं होता, दुख के बिना सुख नहीं होता”

~ “गरिबी दैवीय अभिशाप नहीं बल्कि मानवरचित षड्यंत्र है”

~ “सत्य कभी ऐसे कारण को क्षति नहीं पहुंचाता जो उचित हो”

~ “स्वयं को जानने का सबसे अच्छा तरीका है खुद को औरों की सेवा में डूबो देना”

~ “अपने प्रयोजन में दृढ़ विश्वास रखने वाला एक सूक्ष्म शारीर इतिहास के रूख को बदल सकता है”

~ “सभी गर्व लक्ष्य को पाने के लिए किए गए, प्रयत्न में निहित है ना की उसे पाने में”

~ “अक्लमंद काम करने से पहले सोचता है और मूर्ख काम करने के बाद”

~ “व्यक्ति की पहचान कपड़ो से नही उसके चरित्र से होती है”

Disclaimer:- यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना आवश्यक है कि Allimpulses.in किसी भी प्रकार की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी मान्यता या जानकारी को अमल में लाने से पहले सम्बन्धित विशेषज्ञ से सलाह लें।

Leave a Comment