Best Life Quotes in Hindi||जीवन के लिए बेहतरीन विचार

Life Quotes in Hindi :-

••• “चमक सबको नजर आती है, अंधेरा कोई नहीं देख पाता”

••• “टेंशन उतना ही लो जीतने मै काम हो जाएं”

••• “जीवन के को पल बहुत खास होते है जब परिवार आपके साथ होते है”

••• “जीवन में तकलीफ अकेलेपन से नही, अन्दर के शोर से होती है”

••• “तकलीफ अकेलेपन से नहीं, अंदर के शोर से है”

••• “जीवन में खुश रहने का एक ही मंत्र है… उम्मीद केवक खुद से करें, किसी और से नही”

••• “जब दर्द और कड़वी बोली दोनो सहज होने लगे तो समझ लेना जीना आ गया”

••• “समय और जरूरत बदलते ही, सबके चेहरे बेनकाब हो जाते है पता नहीं या तो हम में कुछ कमी आ जाती है या वो एक्टिंग अच्छे करने लगते है”

••• “अंदाजे से ना नापिये किसी इंसान की हस्ती, ठहरे हुए दरिया अक्सर गहरे हुआ करते है”

••• “जो सुख में साथ दे वो रिश्ते होते है और जो दुख में साथ दे वो फरिश्ते होते है”

••• “खुशियों की तलाश में निकले थे, रास्तों में गमों ने साथ चलना शुरू कर दिया”

••• “सिर्फ सुकून ढूंढिए जरूरतें कभी पूरी नहीं होती है”

••• “वक्त के फैसले कभी गलत नहीं होते, बस साबित होने में देर लगता है”

••• “हार तो वो सबक है जो आपको बेहतर होने का मौका देती है”

••• “नफरत और अहंकार से भरे व्यक्ति को बर्बाद होने के लिए दुश्मनों को जरूरत नहीं पड़ती, ये दो दुर्गुण ही काफी होते है”

••• “कांटो की तो फितरत ही होती है चुभना, गलती आपकी है जो संभलकर नही चलें”

••• “जिंदगी बहुत लंबी है अपना दिल हर बात पर छोटा मत किया करो”

••• “हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते; हर तकलीफ में ताकत की दवा देते है”

••• “मजबूत बनो मेरे दोस्त, ये दुनिया किसी पर रहम नहीं करती”

••• “जिंदगी में इतनी शिद्दत के साथ अपना किरदार निभाओ की पर्दा गिरने के बाद भी तालियां बजती रहें”

••• “मंजिल ना मिलने पर गम ना करना! जिंदगी के सबक हमें रास्तों से ही मिलते है, मुकाम से नहीं!”

••• “चाहे जितनी ही बातें सुननी पड़े, आप अच्छे है तो अच्छे ही बने रहिए!”

••• “सही दिशा का ज्ञान न हो तो उगता सूरज भी डूबता हुआ प्रतीत होता है”

••• “किताबों के बिना जो सिखा जाए उसे जिंदगी का तजुर्बा कहते है”

••• “जो बदला जा सके उसे बदलिए, जो बदला ना जा सकें उसे स्वीकारिये और जो स्वीकारा ना जा सके उससे दूर हो जाइए लेकिन खुद को खुश रखिए यह भी बड़ी जिम्मेदारी है – यह जीवन है!”

••• “खूबसूरत सा वो पल था पर क्या करें वो कल था!”

••• “डर लगता है इस जमाने से की किस बात पर सौदा कर लें!”

••• “अगर बेवजह फासले बढ़ने लगे तो सही फैसले ले लेना चाहिए”

••• “मुश्किलों का आना जीवन का एक हिस्सा है और उन मुश्किलों से हंसकर जाना वह जीवन की एक कला है”

••• “अपने 6सपनो को मत छोड़ो चाहे यात्रा कितनी ही दर्दनाक और कठीन क्यों न हों”

••• “खुद पर भरोसा करने का हूनर सिख लो, सहारे कितने भी भरोसेमंद हों, एक दिन साथ छोड़ ही जाते है”

••• “रोज़-रोज़ गिरकर भी मुकम्मल खड़ा हूं! ऐ मुश्किलों देखो , तुमसे मैं कितना बड़ा हूं”

••• “सौ की सलाह लेने से अच्छा है, अनुभव की एक ठोकर खाकर देखो, आपको बहुत ज्यादा मजबूत बना देगी”

••• “दुनिया की सबसे अच्छी दवा है जिम्मेदारी, एक बार पी लीजिए ज़िंदगी भर थकने नहीं देगी”

••• “तैयारी जितनी मजबूत होती है सफलता उतनी ही भरपूर मिलती है”

••• “खुशियां अगर हाजिर न हो पाएं तो आपही उनसे रूबरूं हो जाए”

••• “गुजर जाएगा ये दौड़ भी जरा सब्र तो रख! जब खुशियां ही नहीं रूकी तो गम की क्या औकात है”

••• “ना जाने क्यों कुछ मजबूत रिश्ते बहुत आसानी से टूट जाते है”

••• “कल धूप से परेशान थे आज तकलीफ बारिश से है, ये जिंदगी शिकायते बेशुमार है, इंसान के फितरत में”

••• “परिस्थितियां विपरीत होती है तब व्यक्ति का प्रभाव और पैसा नहीं, स्वभाव और संबंध काम आते हैं”

••• “ये जिंदगी से मौत तक का सफर बड़ा ही सुहाना है, गम के पिटारे में खुशियों का खजाना है”

••• “जिंदगी की ठोकरों के बहुत कुछ दिखाया है कौन अपना है और कौन पराया यह फर्क सिखाया है”

••• “जिंदगी उसी को आजमाती है जो हर मोड़ पर चलना जानता हो, कुछ पाकर तो हर कोई मुस्कुराता है

••• “सपने वह नहीं जो आप नींद में देखते हैं, यह तो एक ऐसी चीज है जो आपको नींद नहीं आने देती”.

••• “खूबसूरत सा वो पल था, पर क्या करें वो कल था”

••• “जिंदगी में एक बात तो तय है की तय कुछ भी नहीं है”

••• “किसी का निंदा करने से यह पता चलता है की, आपका चरित्र कैसा है, ना की उस व्यक्ति का आचरण..”

••• “सुख हो मगर शांति न हो तो समझ लेना की आप, सुविधा को गलती से सुख समझ रहे है”

••• “किस्मत भी राजा उनको बनाती है, जिनमे कुछ करने का हौसला हो

••• “कितना भी पकड़ लो, फिसलता जरूर है , ये वक्त है साहब बदलता जरूर है”

••• “यह बात मायने नहीं रखता की आप कितना धीरे चल रहे है, जब तक की आप रूके नहीं”

••• “जितना मैंने सोंचा था, जिंदगी उससे कहीं छोटी है”

••• “अपनी ज़िंदगी में वहीं इंसान कामयाब है! जिसे टूटे को बनाना और रूठे को मनाना आता है”

••• “कहते है की बुरा वक्त सबका आता है! पर कोई निखर जाता है तो कोई बिखर जाता है”

••• “जो ना मिले उसकी ही चाहत रहती है, मिल जाएं तो कद्र किसे रहती है”

यह भी पढ़े :-

1. निडरता की परिभाषा
2. सफलता की कुंजी

Disclaimer:- यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना आवश्यक है कि Allimpulses.in किसी भी प्रकार की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी मान्यता या जानकारी को अमल में लाने से पहले सम्बन्धित विशेषज्ञ से सलाह लें।

Leave a Comment