41+ Thoughts of the Day in Hindi||आज का सुविचार हिंदी में

हर दिन की शुरुआत हर कोई चाहता है की आज कि शुरुआत मोटिवेशन के साथ करें ताकि वे अपनी पूरी समय अपने काम में बिता सकें बिना किसी उलझन के लेकिन ज्यादातर लोग इसी खोज में रहते है और ढूंढते रहते है की कही से प्रेरणात्मक विचार मिल जाएं और हम अपनी रोजमर्रा की जीवन में हर कार्य को बिना किसी बाधा के पूरा कर सकें। ऐसी ही समस्या को दूर करने के लिऐ यह पोस्ट है Thoughts of the Day जो आपको अपने कार्य को पूरी लगन से पूरा करने में समर्थक होगी तो आईए जानते है ऐसी ही कुछ विचारो को जो आपको प्रेरित करने में सहायक सिद्ध हों –

Table of Contents

आज का सुविचार :-

••• “आपमें वो सब कुछ है जो आपको आप बनाती है, तो खुद पर भरोसा करते रहें और आगे बढ़ते रहें”

••• “कोई भी व्यक्ति पूर्ण नहीं होता इसलिए पेंसिल के लिऐ रबड़ होते है”

••• “पक्के इरादे भी तकदीर बदल देते है, किस्मत मोहताज नहीं होती हाथो के लकीरों की”

••• “ज़िंदगी में खत्म होने जैसा कुछ नही है; हर सुबह आपका नए तरीके से इंतजार करती है”

••• “जो अपने आप से प्यार करते है उन्हे फिर किसी और के प्यार की जरूरत नही होती”

••• “संयम रखिएगा जनाब अपने शब्दो पर क्योंकि शब्द ऐसा तीर है जिसके जख्म का कोई मरहम नही होता”

••• “एक बात हमेशा याद रखना, बेहतरीन दिनों के लिऐ बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है”

••• “भगवद गीता में स्पष्ट शब्दों में लिखा है- निराश मत होना , कमजोर तेरा वक्त है तू नहीं”

••• “अपनी सच्चाई को साबित ना करो, उसे वक्त एक दिन साबित कर देगा”

••• “किसी अच्छे काम की शुरुआत के लिऐ koi भी वक्त बुरा नहीं होता”

••• “अच्छा सोचोगे तो अच्छा होगा, बुरा सोचोगे तो बुरा होगा, आप वहीं बनोगे जो आप दिनभर सोचते है”

••• “भरोसे का लहजा जीवन के समान है एक बार चला जाता है फिर नही आता है”

••• “उन बातों का कोई मतलब नही, जो बेमतलब कि है”

••• “यदि आप किसी को छोटा देख रहे हो तो आप उसे दूर से देख रहें हो या फिर गुरूर से देख रहें हो”

••• “मीठा झूठ बोलने से अच्छा है कड़वा सच बोला जाए इससे आपको सच्चे दुश्मन जरूर मिलेंगे लेकिन झूठे दोस्त नहीं”

••• “हर समस्या का हल और हर मेहनत का फल जरूर मिलता है”

••• “शिक्षक और सड़के दोनो एक जैसे होते है, खुद जहां है वहीं रहते है। मगर दूसरो को मंजिल तक पहुंचा देते है”

••• “कौन, किसका और कितना अपना है ये सिर्फ वक्त बताता है”

••• “सपने वो नही जो आप नींद में देखते है बल्कि सपने वो है जो आपको नींद न आने दें”

••• “कोई भी लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नही। हारा वहीं जो लड़ा नहीं”

••• “जितना संघर्ष जीत के लिऐ होगी उतनी ही शानदार जीत होगी”

••• “ना कद बड़ा ना पद बड़ा, मुशीबत में जो साथ खड़ा वह सबसे बड़ा”

••• “वक्त सबको मिलता है जिंदगी बदलने के लिए लेकिन जिंदगी दोबारा नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए”

••• “रेस में हिस्सा लेना मायने नही रखता, मायने रखता है रेस लगाना और जीतता वहीं है जो दौड़ता है”

••• “समझदारी की बात इसी में है की आप कभी भी उस व्यक्ति पर पूरा विश्वास ना करे जिससे आप एक बार भी धोखा खा चूके है”

••• “अंधेरे से मत डरो, सितारे अंधेरे में ही जगमगाते है”

••• “रिश्ते वो होते है जिसमे शब्द कम और समझ ज्यादा हो, जिसमे तकरार कम और प्यार ज्यादा हो, जिसमे आशा कम और विश्वास ज्यादा हो, भले ही धर्म कम हो पर कर्म अच्छे हो”

••• “कोई भी काम तब तक ही असंभव लगता है जब तक की उसको किया नहीं जाता”

••• “ये जीवन आपका है तो इसे खुश रखने की जिम्मेदारी भी आपकी है”

••• “शिक्षक दरवाजा खोलते है लेकिन अंदर आपको ही प्रवेश करना पड़ेगा”

••• “जीवन में सफलता की ये दौड़ लंबी जरूर है परन्तु कठिन नही, इसे मेहनत से जीता जा सकता है”

••• “जो दूसरो को धोखा देना चाहता है, वास्तव में वह अपने आपको ही धोखा देता है”

••• “असल में वहीं जीवन की चाल समझता है जो सफर में धूल को गुलाल समझता है”

••• “असफलता विचारो से आती है, सफलता प्रयासों से आती है”

••• “आलोचनाओं से डरने वाले कभी भी सफल नहीं बन सकते”

••• “आपकी आखरी गलती ही आपकी सबसे बड़ी शिक्षक है”

••• “जिस काम को आप जितजी दफा करेंगे, उसमें आप उतनी ही सफल हो जाएंगे”

••• “आपकी डिग्री सिर्फ एक कागज का टुकड़ा है, आपकी असली शिक्षा आपके व्यवहार में दिखता है”

••• “पराजय तब नहीं होती जब आप गिर जाते हो, पराजय तब होती है तब होती है जब आप उठने से इंकार कर देते है”

••• “अपनी उर्जा को चिंता करने में खत्म करने के बजाए इसका उपयोग समाधान ढूंढने में किया जाए तो बेहतर है”

••• “किसी का साथ अगर तुम जिंदगी भर चाहते हो तो उसे ये मत बताओ की उसे कितना चाहते हो”

••• “आदमी अपनी ज़िंदगी में उतना ही बड़ा कर सकता है जितना बड़ा वह सोच सकता है”

Read more –

1. Best study motivation quotes

2. Good morning quotes

3. Principle of success! सफलता के सिद्धांत सफल कैसे बने..

Disclaimer:- यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना आवश्यक है कि Allimpulses.in किसी भी प्रकार की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी मान्यता या जानकारी को अमल में लाने से पहले सम्बन्धित विशेषज्ञ से सलाह लें।

1 thought on “41+ Thoughts of the Day in Hindi||आज का सुविचार हिंदी में”

Leave a Comment