Bhagwan Shree Krishna Quotes in Hindi :- भगवान श्री कृष्णा श्री हरि विष्णु के आठवें अवतार थे, श्री कृष्ण वसुदेव और देवकी के आठवें संतान थे। भगवन श्री कृष्ण का जन्म मथुरा के कारावास में हुआ था। भगवान श्री हरि विष्णु कंस को समाप्त करने के लिए श्री कृष्ण के रूप में अवतरित हुए थे, भगवन श्री कृष्ण अपने नटखट के लिए जानें जाते है। आईए अब जानते है श्री कृष्ण के कुछ मंत्र-मुग्ध कर देने वाली अनमोल वचन जो आपको प्रेरणा व उत्साह से भर देंगे –
~ “शांति, नम्रता, मौन, आत्म-संयम, और पवित्रता ये मन के अनुसाशन है ”
~ “समय कभी नहीं रूकता आज यदि बुरा चल रहा है तो कल अवश्य अच्छा आएगा आप केवल निस्वार्थ भाव से कर्म कीजिए और वही आपके हाथ में है
~ “प्रेम में कोई वियोग नही होता प्रेम ही अंतिम योग है अंतिम मिलन है”
~ “प्रबुद्ध व्यक्ति के लिए गंदगी का ढेर, पत्थर और सोना सभी समान है”
~ “जिंदगी में कभी भी अपने किसी हूनर पर घमंड मत करना क्योंकि पत्थर जब पानी में गिरता है तो अपने ही वजन से डूब जाता है”
~ “अहंकार व्यक्ति की प्रतिष्ठा, वंश, वैभव तीनो को खत्म कर देता है”
~ “विश्वास का उत्तम उदाहरण अर्थात् दस लाख सेना का त्याग कर श्री कृष्णा को चुनना”
~ “अधिक प्रेम भी व्यक्ति को बुद्धिहीन कर देता है”
~ “अपने सबसे खास से धोखा खाने के बाद, चाह कर भी किसी पर संपूर्ण प्रतिशत भरोशा नही कर पाते, यही सत्य है”
~ “न हार चाहिए न जीत चाहिए, जीवन में अच्छी सफलता के लिए परिवार और कुछ मित्र का साथ चाहिए”
~ “इन्सान के जीवन में सुख-दुख, धूप-छांव के जैसे होते है अगर दुख आता है तो सुख भी आएगा, आते जाते रहते है”
~ “जो मिल रहा है तुम्हे, वही तुम्हारे लिए बेहतर है , ये तुम नही जानते परंतु देने वाला बखूबी जानता है”
~ “यदि समस्या है तो उसका निदान भी है”
~ “जीवन के आधे दुख इसलिए आते है क्योंकि जिनसे हमने आशाएं रखी उनसे हमे नहीं रखनी चाहिए थी”
~ “समय आने पर सबको मिलता है समय से पहले की चाह ही दुख का कारण बनता है”
~ “इंसान नही उसका मन किसी का दोस्त या दुश्मन होता है”
~ “आत्मा अमर है इसलिए मरने की चिंता मत करो”
~ “वर्तमान परिस्थिति में जो तुम्हारा कर्तव्य है वही तुम्हारा धर्म है”
~ “जीवन में कभी भी किसी से अपनी तुलना मत कीजिए, आप जैसे है सर्वश्रेष्ठ है”
~ “सेवा सबकी कीजिए मगर आशा किसी से मत रखिए क्योंकि सेवा का सही मूल्य भगवान ही दे सकते है”
~ “जिसने अपने मन पर विजय प्राप्त कर ली है उसके लिए मन सबसे अच्छा दोस्त है लेकिन जो ऐसा करने में विफल रहा , उसके लिए मन सबसे बड़ा दुश्मन है ”
~ “खुशी मन की एक अवस्था होती है जिसका बाहरी दुनिया से कोई लेना-देना नही है”
~ “जो हुआ वह अच्छा हुआ। जो हो रहा है वह अच्छा हो रहा है और जो होगा वो भी अच्छा होगा। भविष्य की चिंता मत करों वर्तमान में जियो ”
~ “अपना दिल अपने काम पर लगाओ लेकिन उसके प्रतिफल पर कभी नहीं”
~ “जब कोई व्यक्ति दूसरो के सुख और दुखो पर इस तरह प्रतिक्रियां करता है जैसे की वे उसके अपने हो; तो उसने उच्चतम आध्यात्मिक मिलन प्राप्त कर लिया है”
~ “अपना अनिवार्य कर्तव्य निभाओ क्योंकि कर्म वास्तव में निष्क्रियता से बेहतर है”
~ “मनुष्य का जीवन केवल उसके कर्मो पर चलता है, जैसा कर्म होता है वैसा उसका जीवन होता है”
~ “मन चंचल है इसे और संयमित करना कठीन है, लेकिन यह अभ्यास से वश में हो जाता है”
~ “दिव्यता केवल शक्तिशाली होने में नहीं है, बल्कि वास्तविक दिव्यता दुसरो में शक्ति जागृत करने में है”
~ “जीवन में वाणी को संयमित रखना अनिवार्य है क्योंकि वाणी से दिए हुए घाव कभी भरे नहीं जा सकते”
~ “एक बार माफ करके अच्छे बन जाओ, पर दोबारा उसी इंसान पर भरोसा करके बेवकूफ कभी न बनो”
Read more :-
1. Jagannath puri rath yatra
2. मोबाइल फोन कितनी घातक है कैसे पता करें (Sar Value of mobile)
Disclaimer:- यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना आवश्यक है कि Allimpulses.in किसी भी प्रकार की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी मान्यता या जानकारी को अमल में लाने से पहले सम्बन्धित विशेषज्ञ से सलाह लें।