गौतम बुद्ध के विचार :-
••• “प्रशंसा और आलोचना दोनो स्वीकार करे क्योंकि एक फूल को उगने में सूरज और बारिश दोनो लगते है”
••• “निश्चित रूप से जो नाराजगी युक्त विचारो से मुक्त रहते है वहीं जीवन में शांति पाते है”
••• “जो मानव अपनी निंदा सुन लेने के बाद भी शांत है। वह सारे जगत पर विजय प्राप्त कर लेता है”
••• “क्रोध में हजारों शब्दो को गलत बोलने से अच्छा है मौन रहना। ‘मौन’ वह एक शब्द है जो शांति लाता है”
••• “आप चाहें जितनी किताबें पढ़ लें, कितने भी अच्छे प्रवचन सुन लें ; उनका कोई फायदा नही होगा, जब तक की आप उसे अपने जीवन में नहीं अपनाते”
••• “एक मज़बूत पत्थर को बड़े-बड़े तूफान भी नही हिला पाते, ठीक इसी तरह बुद्धिमान व्यक्ति अपनी तारीफ या आलोचना से प्रभावित नही होते है”
••• “हमेशा समझदार लोगों के साथ यात्रा करनी चाहिए। मूर्ख व्यक्ति के साथ यात्रा करने से अच्छा है की अकेले ही सफर किया जाए”
••• “कोई भी व्यक्ति बहुत ज्यादा बोलने से कुछ सिख नही पाता है। समझदार व्यक्ति वही है जो धैर्य रखता है, क्रोध नही करता और निडर रहता है”
••• “इच्छाओं का अंत कभी नहीं होता। हमारी एक इच्छा पूरी होती है तो तुरंत ही दूसरी इच्छा पैदा हो जाती है”
••• “शांति भीतर से आती है इसे बाहर मत खोजो”
••• “हजार योद्धाओं पर विजयी पाना आसान है लेकिन जो अपने ऊपर विजय पाता है वहीं सच्चा विजई है”
••• “स्वास्थ्य सबसे बड़ा उपहार है, संतोष सबसे बड़ा धन है, वफादारी सबसे बड़ा संबंध है”
••• “एक कुत्ता इसलिए अच्छा नही समझा जाता क्योंकी वह अच्छा भौंकता है। एक व्यक्ति इसलिए अच्छा नही समझा जाता क्योंकी वह अच्छा बोलता है”
••• “जिस व्यक्ति का मन बोलते समय और काम करते समय शांत रहता है, वह वहीं व्यक्ति होता है जिसने सच को हासिल कर लिया है, जो सभी दुखो से मुक्त हो चुका है”
••• “कोई तुम्हारे कंधे पर हाथ रखता है तो तुम्हारा हौसला बढ़ता है, पर जब किसी का हाथ कंधे पर नही होता, तो तुम अपनी शक्ति खुद बन जाते हो और वहीं शक्ति ईश्वर है”
••• “भुतकाल में मत उलझो, भविष्य के सपने में मत खो जाओ , वर्तमान पर ध्यान दो यही खुश रहने का रास्ता है”
••• “मैं कभी नही देखता की क्या किया जा चुका है, मैं हमेशा देखता हूं की क्या किया जाना बांकी है”
••• “अपने मोक्ष के लिए खुद ही प्रयत्न करे, दूसरो पर निर्भर ना रहें”
••• “मेहनत, लगन और त्याग वो कठिन रास्ता है जो व्यक्ति को सफलता की ऊंचाइयों तक ले जाती है”
••• “नफरत से नफरत ही फैलता है, नफरत को प्रेम से ही खत्म किया जा सकता है यही शास्वत सत्य है”
••• “मन और शरीर दोनो के लिए स्वास्थ्य का रहस्य है – अतित पर शोक मत करों, ना ही भविष्य की चिंता करो बल्कि बुद्धिमानी और ईमानदारी से वर्तमान में जियो”
••• “सत्य के मार्ग पर चलते हुए कोई दो ही गलतियां कर सकता है; एक पूरा रास्ता तय ना करना और दूसरा इसकी शुरुआत ही ना करना”
••• “तीन चीजे लंबे समय तक छिप नहीं सकती – सूर्य, चंद्रमा और सत्य”
••• “यदि आप दूसरो के लिए दिए जलाते है, तो यह आपके रास्तों को भी रोशन कर देता है”
••• “जीवन वह नही होता जो हमें मिला है बल्कि जीवन वह है जो हम बनाते है”
••• “आपके नाकारात्मक विचार आपको, आपके दुश्मन से भी ज्यादा नुक्सान पहुंचा सकते है”
••• “हमारे विचार हमारा मार्ग -दर्शन करते है क्योंकि जैसा हम सोचते है वैसा हम बनते है और करते है”
••• “परेशानी ये है की तुम्हे लगता है की तुम्हारे पास बहुत समय है”
••• “जीवन उसका ही सुधरेगा जो आंख बंद होने से पहले आंख खोल लेगा”
••• “जो व्यक्ति थोड़े में ही खुश रहता है, सबसे अधिक खुशी उसी के पास होती है इसलिए आपके पास जितना है उसी में खुश रहिए”
••• “दर्द मिलना स्वाभाविक है फिर दुखी होना या ना होना ये आपके ऊपर है”
••• “हमारी समस्या का हल केवल हमारे पास है, दूसरो के पास सिर्फ सुझाव होते है”
••• “कल क्या होगा ये जानने की कोशिश मत करो, आज क्या करना है ये तय करो”
••• “अज्ञानी आदमी एक बैल के समान है। वह ज्ञान में नही, आकार में बढ़ता है”
••• “यदि आप दूसरो को दुखी देखकर खुश होते है तो आप नाकारात्मक सोंच के शिकार है”
••• “सब एक सा नहीं रहता, कभी शीशे में पत्थर भी टूटता है; जिसे कोई तोड़ ना पाया उसे वक्त तोड़ता है”
••• “आप खुद अपने प्यार और स्नेह के उतने ही हकदार ही जितना इस दुनिया में कोई भी अन्य व्यक्ति है”
••• “अपनी उम्र और पैसो पर कभी भी घमंड मत करना क्योंकि जो चीजे गिनी जा सकती है वह यकीनन खत्म होती है”
••• “अराजकता सभी जटिल बातों में निहित है, परिश्रम के साथ प्रयास करते रहो”
••• “आप अपने गुस्से के लिए दंडित नही हुए हो, आप अपने गुस्से के द्वारा दंडित हुए हो”
••• “आकाश में पूरब और पश्चिम का कोई भेद नहीं है, लोग अपने मन में भेदभाव को जन्म देते है”
••• “किसी विवाद में हम जैसे ही क्रोधित होते है हम सच का मार्ग छोड़ देते है, और अपने लिए प्रयास करने लगते है”
यह भी पढ़े –
••• “हर अनुभव कुछ न कुछ सीखाता है, हर अनुभव महत्त्वपूर्ण होता है क्योंकि हम अपनी गलतियों से ही सिखते है”
1. 14+ Farmer Quotes in Hindi
2. कश्मिर का आपदा सूचक मन्दिर- खीर भवानी मंदिर!
3. How to check SAR value of mobile?
Disclaimer:- यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना आवश्यक है कि Allimpulses.in किसी भी प्रकार की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी मान्यता या जानकारी को अमल में लाने से पहले सम्बन्धित विशेषज्ञ से सलाह लें।