Independence Day Quotes in Hindi :
••• “अनेकता में एकता ही इस देश का शान है इसीलिए मेरा भारत महान है”
••• “गुंज रहा है दुनिया में हिंदुस्तान का नारा, चमक रहा है आसमान में तिरंगा हमारा”
••• “तिरंगा हमारी जान है, तिरंगा हमारी शान है। तिरंगे से ही इस मिट्टी, इस देश की पहचान है”
••• “गंगा, यमुना यहां नर्मदा। मंदिर, मस्जिद के संग गिरजा; शांति प्रेम की देता शिक्षा, मेरा भारत सदा सर्वदा”
••• “ना सरकार मेरी है, ना रौब मेरा है; ना बड़ा सा नाम मेरा है। मुझे तो एक छोटी-सी बात का गौरव है की मैं हिंदुस्तान का हूं और हिंदुस्तान मेरा है”
••• “कुछ नशा तिरंगे की आन का है… कुछ नशा मातृभूमि की शान का है। हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा , नशा ये हिंदुस्तान की शान का है”
••• “न सर झुका है कभी और न झुकाएंगे कभी, जो अपने दम पर जिए , सच में जिंदगी है वहीं”
••• “लड़े वो वीर जवानों की तरह, ठंडा खून फौलाद हुआ। मरते मरते भी मार गिराए, तभी तो देश आजाद हुआ”
••• “लिख रहा हूं मै अंजाम जिसका कल आगाज़ आएगा, मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लायेगा”
••• “ना जियो धर्म के नाम पर, ना मरो धर्म के नाम पर। इंसानियत ही है धर्म वतन का , बस जियो वतन के नाम पर”
••• “आओ झुककर सलाम करे उनको, जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है। खुश-नसीब होता है वो खोम्म 6जो देश के काम आता है”
••• “अब लगता है की देश के नागरिक को फिर जागना पड़ेगा, अनुशासन का डंडा फिर से घुमाना पड़ेगा और देश को भ्रष्टाचार से मुक्त कराना पड़ेगा”
••• “अब तक जिसका खून न खौला वो खून नही पानी है… जो देश के काम ना आ सका वो बेकार जवानी है..”
••• “जब तक गलती करने की स्वतंत्रता ना हो तब तक स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं है”
You may also Like :-
1. Dr. Bhimrao Ambedkar Quotes in Hindi
2. Pt. Jawahar Lal Nehru Quotes in Hindi
3. Mahatma Gandhi Quotes in Hindi
4. Lal Bahadur Shastri Quotes in Hindi
Disclaimer:- यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना आवश्यक है कि Allimpulses.in किसी भी प्रकार की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी मान्यता या जानकारी को अमल में लाने से पहले सम्बन्धित विशेषज्ञ से सलाह लें।
Happy independence da🇮🇳🇮🇳🇮🇳
Happy independence 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳