Lal Bahadur Shastri Quotes in hindi||लाल बहादुर शास्त्री के विचार

Lal Bahadur Shastri Quotes in Hindi : लाल बहादूर शास्त्री एक महान व्यक्तित्व थे, जो की आज़ाद भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री थे। लाल बहादुर शास्त्री के कद भले ही छोटा था लेकिन वे एक विशाल महासागर की तरह आदर्शों से भरे हुए थे। लाल बहादुर शास्त्री अपने ईमानदारी और कर्तव्य-निष्ठा के लिए जाने जाते है जो को अपने कर्तव्यों का परिपूर्ण तरीके से पालन करते थे और साथ ही साथ वे अपने आदर्शों के प्रति सजगता बरतते थे। इन्ही कुछ मुलभूत छवि के रूप सभी उन्हें जानते है। लाल बहादुर शास्त्री ने जवानों और किसानों को अपने कर्म और निष्ठा के प्रति सुदृढ़ रहने के लिऐ और देश को खाद्य क्षेत्र में आत्म-निर्भर बनाने के उद्देश्य से जय जवान, जय किसान नारा दिया। तो इन्ही सभी के साथ आईए लाल बहादुर शास्त्री द्वारा दिए गए कुछ प्रेरणात्मक विचारो के बारे में –

••• “देश की तरक्की के लिए हमें आपस में लड़ने के बजाए गरीबी , बीमारी और अज्ञानता से लड़ना होगा”

••• “हमें शांति के लिए उतनी ही बहादुरी से लड़ना चाहिए, जितना हम युद्ध में लड़ते है”

••• “हर काम की अपनी एक गरिमा है और हर काम को अपनी पूरी क्षमता से करने में ही संतोष मिलता हैं”

••• “हम सिर्फ अपने लिए ही नहीं बल्कि समस्त विश्व के लिए शांति और शांतिपूर्ण विकास में विश्वास रखते है”

••• “अपने देश की आजादी का रक्षा करना केवल सैनिकों का काम नहीं बल्कि ये पूरे देश का कर्तव्य है”

••• “देश की ताकत और मजबूती के लिए सबसे जरूरी काम है लोगो में एकता स्थापित करना”

••• “कानून का सम्मान किया जाना चाहिए ताकी हमारे लोकतंत्र की बुनियादी संरचना बरकरार रहे और, और भी मजबूत बने”

••• “मैं किसी दूसरे को सलाह दूं और मै खुद उस पर अमल ना करूं तो मै असहज महसूस करता हूं”

••• “जैसा मैं दिखता हूं, उतना साधारण मैं हूं नही”

••• “लोगो को सच्चा लोकतंत्र या स्वराज कभी भी असत्य और हिंसा से प्राप्त नहीं हो सकता है”

••• “जब हमारे चारो ओर गरीबी और बेरोजगारी है तो हम परमाणु हथियारों पर लाखों-करोड़ों खर्च नहीं कर सकते”

••• “अनुशासन और एकजुट कार्रवाई राष्ट्र के लिए ताकत का असली श्रोत है”

Disclaimer:- यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना आवश्यक है कि Allimpulses.in किसी भी प्रकार की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी मान्यता या जानकारी को अमल में लाने से पहले सम्बन्धित विशेषज्ञ से सलाह लें।

Leave a Comment