Indira Gandhi Quotes in Hindi ‘: इंदिरा गांधी जो की भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री थी, उन्हे आयरन लेडी के नाम से भी संबोधित किया जाता है क्योंकि वे भारतीय इतिहास में प्रमुख व मजबूत नेताओ में माना जाता है। इन्दिरा गांधी ने कई प्रेरणादायक विचार दिए है जो की किसी भी व्यक्ति को आगे बढ़ने के लिए तथा दृढ़ मजबूत रहने की प्रेरणा देता है।
इंदिरा गांधी के अनमोल विचार –
••• “जिंदगी का उद्देश्य विश्वास करना, उम्मीद करना और चेष्टा करना है”
••• “जब कभी भी आप एक कदम आगे बढ़ाते है, आप किसी न किसी को डिस्टर्ब करते है”
••• “हमे यह नही भूलना चाहिए की भारत में ताकत का प्रतिक एक महिला है- शक्ति की देवी”
••• “क्रोध कभी बिना तर्क के नही होता लेकिन कभी-कभार ही अच्छे तर्क के साथ”
••• “लोग अपने कर्तव्यों को भूल जाते है लेकिन उनके अधिकार को याद रखते है”
••• “प्रश्न पूछने की ताकत सभी मनुष्यों की जन्मसिद्ध अधिकार है”
••• “आपको किसी भी क्रिया के मध्य में रहना चाहिए और प्रतिक्रिया देते समय जोश से भरा हुआ होना चाहिए”
••• “आप बंद मुट्ठी से हाथ नही मिला सकते”
••• “जहां कोई इच्छा नहीं है वहा कोई प्यार नही है”
••• “कभी भी किसी दीवार को तब तक न गिराओ जब तक आपको यह किस काम के लिए खड़ी की गई”
••• “मुझे दुनिया को टुकड़ों में बांटना पसंद नही है , हम एक दूनिया है”
••• “संतोष प्राप्ति में नही बल्कि प्रयास में होता है, पूरा प्रयास पूर्ण विजय”
••• “आपको गतिविधि के समय स्थिर रहना और विश्राम के समय क्रियाशील रहना सिख लेना चाहिए”
••• “क्षमा वीरों का एक गुण है”
••• “शहादत कुछ खत्म नहीं करती बस वो एक शुरुआत है”
••• “यह कभी मत भूलो की जब हम चुप है, तो हम एक है और जब हम बात करते है हम दो है”
••• “प्रसन्नता दिमाग की एक अवस्था होती है। मेरा मानना है की आप हमेशा खुश नहीं रह सकते हैं। कोई आदमी एक चीज को लेकर प्रसन्न रह सकता है लेकिन अन्य चीजों से नहीं”
••• “अपने आप को खोजने का सबसे अच्छा तरीका यह है की अपने आप को दूसरो की सेवा और समर्पण में खो दो”
••• “मेरे दादा जी ने एक बार मुझसे कहा था कि दो तरह के लोग होते है:- जो काम करते है और जो क्रेडिट लेते है। उन्होंने मुझसे कहा था कि समूह में रहने की कोशिश करो, यहां बहुत कम प्रतिस्पर्धा है”
••• “राजनीति शक्ति प्राप्त करने, धारण करने और चलाने की कला है”
••• “विद्रोही और गैर-अनुरूपतावादी अक्सर परिवर्तन के अग्रदूत और डिजाइनर होते है”
••• “क्षमता हमेशा परीक्षा से नही आंकी जाती है”
••• “हर नया अनुभव अपनी परिपक्वता और दृष्टि की अधिक स्पष्टता लाता है”
••• “जब कभी भी आप एक कदम आगे बढ़ाओगे तो आपके रास्ते में मुश्किलें तो आएंगी ही”
Disclaimer:- यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना आवश्यक है कि Allimpulses.in किसी भी प्रकार की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी मान्यता या जानकारी को अमल में लाने से पहले सम्बन्धित विशेषज्ञ से सलाह लें।