Good morning Quotes in Hindi 2023|| गुड मॉर्निंग कोट्स हिंदी में 2023

Good morning Quotes in Hindi 2023 :- सु-प्रभात, सुबह का समय एक हम सभी के दिन का शुरुआती समय होता है उस समय ज्यादातर लोग अपने दिन को कैसे अच्छा बनाएं इसी खयाल के साथ अपने लिए अनमोल विचार की तलाश करते है जिससे की उनका पूरा दिन अच्छे से बित सके बिना किसी प्रकार की समस्या के और शांतिपूर्ण तरीके से, सामान्यतः यही सभी चाहते है और आप भी अपनें साथ ही अपने प्रिय-जन की दिवस खुशहाली से बीत सके तो आईए आप सब अपने प्रिय जनों व स्वयं को प्रेरित करते हुऐ अपने निजी लोगो को भी यह लेख साझा करें जिससे वह दिवस एक सकारात्मक विचार शुरुआत करे, उम्मीद है की हमारे यह Morning Quotes in Hindi आप सभी को पसंद आए साथ ही साथ आपको प्रेरित कर आपका दिवस सकारात्मक दिवस के साथ अच्छा बनाए –

~ “अपनी भलाई को जिम्मेदारी लेना अपने आस-पास के लोगो के प्रति प्यार दिखाने का एक अनूठा तरीका है”

~ “चुनौतियों से भागे नहीं, चिंतन-मनन करे उस पर”

~ “हमेशा याद रखना बेहतर दिनो के लिए बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है।”

~ “आप यह नहीं बदल सकते की लोग आपके बारे में कैसा महसूस करते है, इसलिए ज्यादा न सोचे, जीने के लिए टकोशिश मत करों अपना जीवन हसी-खुशी जियो”

~ “जिंदगी भी अजीब है ‘ आप कुछ भी लेकर नहीं आते है और हर चिज के लिए लड़ते है और अंत में आप सब कुछ छोड़ देते है …. और कुछ भी लेकर नहीं जाते है”

~ “जिस क्षण आप अपने जीवन की हर जिम्मेदारी को स्विकार लेते है, उस क्षण से आप अपने जीवन में कुछ भी बदलने की शक्ति रखते है”

~ “किसी से उम्मिद किए बिना उसका अच्छा करो क्योंकि जो लोग फूल बेचते है अक्सर उनके हाथों के खुशबू रह जाती है।”

~ “पैसे और समय के बिच सबसे बड़ी अंतर यह है की आप यह तो जान जाते है की आपके पास कितना पैसा है वहीं कितना समय है यह कभी नहीं जान पाएंगे”

~ “बेवजह यूं खामोश हो के बैठा है, ना जाने कौन-सा अफ़सोस लेके बैठा है, ख्वाहिशों की पतंग को थोड़ा ढील दे, अपने ख्वाबों के उड़ान को नई मोड़ दें।”

~ “दूसरो को जानना बुद्धिमत्ता है, खुद को जानना ही सच्चा ज्ञान है। दूसरो पर काबू पाना ताकत है”

~ “कोई भी ताकत जो आपको शारिरिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक रूप से कमजोर बनाती है उसे अस्विकार कर दें”

~ “जहां सूर्य की किरण हो वही प्रकाश होता है और जहां प्रेम की भाषा हो वहीं परिवार होता है।”

~ “हवाएं अगर मौसम बदल सकती है, तो दुवाएं भी मुशीबत के पल बदल सकते है।”

~ “आज मुशीबात है कल थोड़ा बेहतर होगा बस उम्मीद मत छोड़ना भविष्य जरूर बेहतरीन होगा।”

~ “बदलना तय है , हर चिज का इस संसार में, बस कर्म अच्छे करें, किसी का जीवन बदलेगा, किसी का दिल बदलेगा और किसी के दिन बदलेंगे।”

~ “जीवन में अवसर सूर्योदय की तरह होता है। यदि आप इससे चूक गए तो इसे आप दोबारा नहीं देख पाएंगे इसलिए आने वाले सही अवसरों का लाभ उठाएं”

~ “यदि हम एक सरल विचार याद रखें तो जीवन अधिक खुशहाल और तनाव-मुक्त हो सकता है -‘हमे वह सब नही मिल सकता जो हम चाहते है लेकिन भगवान हमें वह सब देंगे जिसके हम हकदार है”

Disclaimer:- यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना आवश्यक है कि Allimpulses.in किसी भी प्रकार की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी मान्यता या जानकारी को अमल में लाने से पहले सम्बन्धित विशेषज्ञ से सलाह लें।

1 thought on “Good morning Quotes in Hindi 2023|| गुड मॉर्निंग कोट्स हिंदी में 2023”

Leave a Comment