Netaji Subhash Chandra Bose Quotes in Hindi||नेताजी के अनमोल विचार

भारत के वीर स्वतंत्रता सेनानियो के नामों में शुमार है वीर देशभक्त नेताजी सुभाष चंद्र बोस जिन्होंने देशभक्ति के लिए अगम्य साहस दिखाया है उन्होंने स्वतंत्र भारत की प्राप्ति के लिए कई जोरो-शोरो से लोहा लिया जिसका परिणाम के रूप में आज भारत देश आजाद है। इस भारत देश को आजाद कराने के उद्देश्य से कई देशभक्तों ने लोहा लिया और अपनी जां दांव पर लगाकर भारत माता को आजाद करने की इस पहल ने भारत देश को आज इस आजादी के मुकाम तक पहुंचाया है। इसी कड़ी में आज Allimpulses.in भारत के वीर सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस के द्वारा कहे गए अनमोल वचन को बता रहे है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के अनमोल वचन को अपने मित्रों के साथ साझा करें –

~ “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा”

~ “आशा की कोई न कोई किरण होती है जो हमें कभी जीवन में भटकने नही देती”

~ “संघर्ष ने मुझे मनुष्य बनाया, मुझमें आत्मगिश्वास उत्पन्न हुआ जो पहले मुझमें नही था”

~ “हमारी यात्रा चाहे कितनी भी कष्टदायक हो हमारी राह कितनी भी भयानक और पथरीली क्यों न हो… फिर भी हमे आगे बढ़ना ही है, सफलता का दिन दूर हो सकता है, पर उसका आना अनिवार्य है”

~ “सफल होने के लिए आपको अकेले चलना होगा, लोग तो तब आपके साथ आते है जब आप सफल हो जाते है”

~ “गुलाम लोगो के लिए आजादी की सेना में पहला सैनिक होने से बड़ा कोई गौरव, कोई सम्मान नहीं है”

~ “इतिहास में कभी भी विचार-विमर्श से कोई ठोस परिवर्तन हासिल नहीं किया गया है”

~ “अपनी ताकत पर विश्वास करो, उधार की ताकत आपके लिए घातक हो सकती है”

~ “निजी जीवन से देश बड़ा होता है, हम मिटते है तब देश खड़ा होता है”

~ “अगर जीवन में संघर्ष ही न रहे, किसी भी भय का सामना ही न करना पड़े, तो जीवन का आधा स्वाद ही समाप्त हो जाता है”

~ “आजादी मिलती नहीं बल्कि इसे छीनना पड़ता है”

~ “हमारा कार्य केवल कर्म करना है, कर्म ही हमारा कर्तव्य है, फल देने वाला स्वामी ऊपर वाला है”

~ “याद रखें – अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना सबसे बड़ा अपराध है”

~ “मैंने जीवन में कभी भी खुशामद नहीं की है। दूसरों को अच्छी लगने वाली बातें करना मुझे नहीं आता”

~ “जीवन में प्रगति का आशय यह है की शंका-संदेह उठते रहे और उनके समाधान के प्रयास का क्रम चलता रहे”

~ “सुबह से पहले अंधेरी घड़ी अवश्य आती है, बहादुर बनो और संघर्ष जारी रखो क्योंकि स्वतंत्रता निकट है”

~ “शाश्वत नियम याद रखें – यदि आप कुछ पाना चाहते है तो आपको कुछ देना होगा”

Leave a Comment