सफलता के 4 कड़वे सच

क्या आप सफल होना चाहते है? निः संदेह सभी लोग चाहते है की वे भी अपने जीवन में सफल को प्राप्त करें किन्तु सफलता को कह देने से ही प्राप्त नहीं किया जा सकता। यदी आप भी सफलता की सीढ़ी को ऊंचाइयों तक चढ़ना चाहते है तो इन 4 तरीको को अपनाएं जिससे आप हमेशा अपने लक्ष्य के प्रति अग्रसर व तत्पर रहने में सहायक होगी अगर आप इन 4 कतुवचनो को अपना ले तो –

1. “जो बीत गया वो कभी वापस नहीं आता, चाहें वो आपके जीवन, समय हो या बीती हुई तारीख हो वो कभी वापस नहीं आती।”

2. “यदि आप हमेशा किसी के लिए हाजिर रहोगे न तो आपकी अहमियत, घर की मुर्गी दाल बराबर रह जाएगी।”

3. “खाली जेब आपको एक शिक्षक की तरह बड़ी सिख सिखाती है, भरी जेब आपको बहुत से शिष्य दिलाती है।”

4. “मूर्खो से तारीफ सुनने से अच्छा है, बुद्धिमानों से डांट सुनना बेहतर है।”

Disclaimer:- यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरुरी है कि Allimpulses.in किसी भी प्रकार की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी मान्यता या जानकारी को अमल में लाने से पहले सम्बन्धित विशेषज्ञ से सलाह लें।

Leave a Comment