क्या आप अपने जीवन में बदलाव करना चाहते है? अगर हां, तो कोई आपकी जिन्दगी नही बदल सकता है। लेकिन यदी आप बदलाव चाहते है खुद में तो ये संभव है लेकिन आप बस बैठे हुए सोंच रहे है खुद को बदलना चाहते है तो यह नहीं होगा। यदी आपको खुद को बदलना है चाहते है तो खुद के लिए एक लक्ष्य निर्धारित करना होगा जो की अति-आवश्यक है। आपको यह तय करना होगा यदी आप जीवन में कुछ पाना चाहते है, सपना सच करना है तो आपको अपने सुविधा क्षेत्र से निकलना होगा -सुविधा क्षेत्र से यह तात्पर्य है की आपको अपने कंफर्ट जोन से निकलना तभी आप सक्षम होंगे यद्यपि आप सोचते ही रह जाएंगे। यदि आपको कुछ हासिल करना है तो आपको उस लक्ष्य के प्रति कड़ी मेहनत व संघर्षरत रहने की जरूरत पड़ती है। यदी आप जीवन में लक्ष्य प्राप्ति के लिए कुछ प्रेरणा के लिए तलाश कर रहे है जो आपकी जीवन को बदलाव व सुविधा क्षेत्र से बाहर निकालकर लक्ष्य की प्राप्ति में मददगार साबित होगा।
यदी आप अपना एक बेहतर संस्करण बनाना चाहते है तो निचे दिए गए उद्धरणों के द्वारा अपने जीवन को बदलाव के प्रति सजग व प्रयासरत रखें –